•1793 ई. में लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा शुरू किया गया था।
•क्षेत्र -बंगाल, बिहार, उड़ीसा, यू.पी. तथा उत्तरी कर्नाटक में लागू किया।
•भू राजस्व की वसूली के लिए सरकार ने जमींदारों से समझौता किया। जमींदारों को समस्त भूमि का मालिक माना गया,
•संकट के समय भी भू राजस्व की वसूली की जाती थी, अर्थात राहत का कोई प्रावधान नहीं था।
• जमींदारों को किसानों से वसूल किये गए भू-राजस्व की कुल रकम का 10/11 भाग कंपनी को देना था तथा 1/11 भाग स्वयं रखना था। इस व्यवस्था से कंपनी की आय में वृद्धि हुई।